Advertisement

असम राइफल्‍स में वैकेंसी, 10वीं पास करें एप्‍लाई

असम राइफल्‍स ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. आप भी जानिए पूरी डिटेल्‍स...

सरक‍ारी नौकरी का मौका सरक‍ारी नौकरी का मौका
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

असम राइफल्‍स में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो 4 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

कुल पद
68

BSEB: कई पदों पर बहाली, 12 जनवरी तक करें एप्लाई

पद का नाम
जनरल ड्यूटी (राइफलमैन): 61
पर्सनल असिसटेंट: 1
क्‍लर्क: 6

पात्रता
जनरल ड्यूटी: मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
पर्सनल असिसटेंट: मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास हों. साथ में इंग्लिश टाइपिंग और हिंदी टाइपिंग भी आती हो.
क्‍लर्क: मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.

Advertisement

UP: टीचर के 9 हजार पदों के लिए 26 जनवरी तक करें एप्लाई

आयु
जनरल ड्यूटी: 38 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.
पर्सनल असिसटेंट: 40 साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए.
क्‍लर्क: 40 से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.

कैसे एप्‍लाई करें
एप्लिकेशन लिखकर सभी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेज दें- Headquarters, Directorate General Assam Rifles, (Recruitment Branch), Laitkor, Shillong, Meghalaya - 793 01

महत्‍वपूर्ण तिथि: 4 फरवरी से पहले एप्‍लाई करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement