Advertisement

दिल्ली मेट्रो में है बंपर वैकेंसी

अगर आप दिल्ली मेट्रो में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. DMRC ने JE,मेंटेनर आदि जैसे कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. क्या होगी सैलरी और कब करना अप्लाई, जानें सब कुछ...

दिल्ली मेट्रो दिल्ली मेट्रो
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने नोटिफिकेशन जारी कर 745 पदों के लिए आवेदन निमंत्रित किए हैं. जानिये किन डीएमआरसी में किन पदों पर है वैकेंसी...

Income Tax ऑफिसर के लिए निकली बंपर भर्तियां

वैकेंसी डिटेल
DMRC में JE,मेंटेनर, स्टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर पदों पर वेकेंसी

कुल पद
745

पद का नाम
जूनियर इंजीनियर                   160
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर   194
मेंटेनर                                      311

Advertisement

IDBI बैंक में मैनेजर्स पद पर बंपर वैकेंसी

पात्रता
जुनियर इंजीनियर पद के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक/फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथ्स से बी.एससी ऑनर्स/बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिक्स/केमिस्ट्री पास किया हो.

उम्र
मेंटेनर के लिए 25 साल और बाकी पदों के लिए उम्र की बाध्यता 28 साल है.

CRPF में निकली 2,945 पदों पर वैकेंसी 

सेलेक्‍शन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्‍यू के आधार पर चयन किया जाएगा.

कैसे एप्‍लाई करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.

वेतन
25200 + GP सैलरी हर माह

महत्‍वपूर्ण तिथि
DMRC ने आवेदन की अंतिम तिथि‍ का हालांकि ऐलान नहीं किया है, पर जितनी जल्दी हो सके आवेदन करना बेहतर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement