Advertisement

NIFT में वैकेंसी, जल्‍दी करें एप्‍लाई

NIFT में बड़ी संख्‍या में वैकेंसी निकली हैं. आप भी एप्‍लाई कर सकते हैं.

NIFT NIFT
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

नेशनल इंस्‍ट्टीयूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी यानी NIFT ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं.

वैकेंसी डिटेल
कुल पद: 27

पद का नाम
जूनियर एसिसटेंट: 12
मल्टि टास्किंग स्‍टॉफ: 15

पात्रता
जूनियर एसिसटेंट: मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से कक्षा 12वीं पास हो. साथ में कंप्‍यूटर में डिप्‍लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.
मल्टि टास्किंग स्‍टॉफ: 10वीं या उसके समकक्ष होना चाहिए.

सेलेक्‍शन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और स्किल टेस्‍ट के आधार पर चयन किया जाएगा.

Advertisement

कैसे एप्‍लाई करें
डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इस पते पर आवेदन भेजें: The Joint Director, National Institute of Fashion Technology, NIFT Delhi Campus, Hauz Khas, Near Gulmohar Park New Delhi-110016 - 670562

महत्‍वपूर्ण तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement