कौन हैं ट्व‍िटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी, गाजियाबाद वीड‍ियो मामले से चर्चा में

यूपी में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो ट्विटर पर शेयर करने का मामला काफी तूल पकड़ चुका है. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर प्रर एफआईआर के अलावा ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी को पुलिस नोट‍िस की बात सामने आ रही है. इसके बाद से ही मनीष माहेश्वरी काफी चर्चा में हैं.

Advertisement
मनीष माहेश्वरी, एमडी, ट्व‍िटर इंडिया मनीष माहेश्वरी, एमडी, ट्व‍िटर इंडिया
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

ट्व‍िटर पर एक वीड‍ियो शेयर करने को लेकर अभ‍िनेत्री स्वरा भास्कर समेत कई नाम चर्चा में हैं. इनमें से एक है ट्व‍िटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी का. 40 से कम उम्र में मनीष माहेश्वरी ने करियर में खासी ऊंचाई हासिल की है. आइए जानें उनके बारे में ये खास बातें.

ट्व‍िटर इंडिया ने उन्हें 22 अप्रैल 2019 को अपने इंडिया ऑपरेशंस के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया था. माहेश्वरी माया हरि को रिपोर्ट कर रहे हैं  जो कि ट्विटर की उपाध्यक्ष और एशिया प्रशांत की प्रबंध निदेशक हैं. बता दें क‍ि मनीष माहेश्वरी मूलत: दिल्ली के रहने वाले हैं. वो 2019 से दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु टीम देख रहे हैं. इससे पहले वो नेटवर्क 18 डिज‍िटल के सीईओ रह चुके हैं. 

Advertisement

Network18 से पहले, माहेश्वरी ने Flipkart, txtWeb, Intuit, McKinsey और P&G में विभिन्न पदों पर काम किया है. अगर उनकी एजुकेशन की बात करें तो उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के द व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया है. इससे पहले माहेश्वरी ने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. 

बता दें कि ट्व‍िटर पर वीडियो शेयर करने के जिस मामले में चर्चा में हैं. ताजा घटनाक्रम में अब गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेज दिया है. इस नोटिस को भेजते हुए गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के MD से कहा है कि वे एक हफ्ते के अंदर लोनी पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज करवाएं. इस नोटिस की कॉपी आज तक के पास भी है. मनीष माहेश्वरी ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement