Advertisement

यहां अप्लाई करने पर मिल सकती है हर महीने 69 हजार रुपये से ज्यादा की स्कॉलरशिप

विदेश में रहकर मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो इस देश में करें पढ़ाई. यहां आपको मिलेगी हर महीने करीब 70 हजार रुपये की स्कॉलरशिप....

Scholarship Scholarship
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं और स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो यहां करें अावेदन, जानिए इस स्कॉलरशिप से जुड़ी प्रमुख जानकारियां....

स्वीडि‍श इंस्टीट्यूट स्टडी स्कॉलरशिप (SISS): इस स्कॉलरशिप के लिए फंड स्वीडन के विदेश मंत्रालय की ओर से दिया जाता है. SISS स्कॉलरशिप स्टूडेंट को प्रोफेशनल तौर पर तैयार करने के लिए मिलता है.

योग्यता: ऐसे यंग प्रोफेशनल्स जिनके पास दो साल की इंटर्नशिप, वोलंटरी वर्क/ पार्ट टाइम काम करने का अनुभव हो, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया: 15 जनवरी से पहले स्वीडन के यूनिवर्सिटी में मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. उसके बाद 20 जनवरी तक इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें.

स्कॉलरशिप की राशि: कुल 300 स्टूडेंट्स को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी, जिसमें ट्यूशन फीस और रहने का खर्चा शामिल है. हर महीने लगभग SEK 9,000 यानी 69,900.75 रुपये. इसके अलावा एक समय का ट्रैवल ग्रांट, जो करीब 1,16,501 रुपये (SEK 15,000) है, भी मिलेगा.

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: https://eng.si.se/areas-of-operation/scholarships-and-grants/the-swedish-institute-study-scholarships/

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement