Advertisement

ये 5 बातें हमें सिर्फ पापा ही सिखा सकते हैं...

हर बच्चे के पहले टीचर उसके पिता होते हैं. उनसे वह सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं सीखता बल्कि जिंदगी के अनोखे सबक की पाठशाला भी वही हाेते हैं.

Fathers Day Fathers Day
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

कवि जॉर्ज हर्बर्ट ने बिल्कुल ही ठीक कहा था एक पिता सैकड़ों स्कूलटीचर्स से ज्यादा जरूरी होता है. भले ही पढ़ाई और रोजगार के कारण हम अपने पिता से दूर रहते हैं लेकिन छोटी से छोटी बात पर उनसे सलाह लेना अभी भी नहीं भूलते हैं. जानिए अपने पिता की ऐसी बातें जिन्हें जितनी जल्दी हो, हमें अपने जीवन में जरूर शामिल कर लेना चाहिए.

Advertisement

1. परिवार के हर सदस्य का ख्याल रखना: पापा को सब पता होता है चाहे परिवार बड़ा हो या छोटा. वो हर एक प्वाइंट पर मौजूद होते हैं जहां उनकी जरूरत होती है. अगर किन्हीं कारणों से मौजूद न हो सकें तो भी वो अपनी उपस्थिति का एहसास जरूर दिलाते हैं. पारीवारिक जिम्मेदारी कैसे निभाई जाती है इसकी ट्रेनिंग जितने अच्छे तरह से पापा सिखा सकते हैं, उतना कोई इंस्टीट्यूट भी नहीं बता सकता है. कैसे दूसरों को खुश रखा जाए इसकी पहली पाठशाल पापा ही होते हैं.

2. माफ करना: हां, हममें से ज्यादातर लोग किसी दूसरे की गलतियों को दिल से लगाकर बैठ जाते हैं और शायद ही कभी किसी को माफ कर पाएं. अगर दुनिया के सारे पिता भी ऐसे हो जाएं तो बच्चों का क्या होगा? यह सोचने वाली बात है. हमलोगों को अपने पिता से यह गुण जरूर सीख लेना चाहिए.

Advertisement

3. कठिन मेहनत: दुनिया के ज्यादातर पिता मेहनती होते हैं. यही नहीं, उनकी मेहनत में एक और चीज शामिल होती है वो है 'समय का पाबंद होना'. अपने परिवारी की जरूरतों को पूरा करने के लिए वो रिस्क वाले काम करने से भी नहीं चूकते हैं.

4. दूसरों से सीखना: पिताजी कभी भी दूसरों से कुछ सीखने में संकोच नहीं करते हैं. चाहे मामला गैजेट्स का हो या गणित का. उन्हें किसी से भी सीखने में झि‍झक महसूस नहीं होती है. दूसरों से सीखने का यह गुण हमेशा सफलता की राह पर ले जाता है.

5. हार के बाद ही जीत है: कई बार परिवार के सामने मुसीबतें आती है, ऐसे समय में पिता बहुत ही सोच-समझकर कदम उठाते हैं और धैर्य बनाए रखते हैं. मुसिबतों के समय वो हमेशा यह सीखाते हैं कि इससे आगे बढ़ने का रास्ता सीखो. जीत जरूर मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement