हरियाणा की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर आज 14 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं. साल 2017 में मानुषी ने यह खिताब अपने नाम किया था. मॉडलिंग से पहले मानुषी पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं. वह CBSE बोर्ड की टॉपर भी रह चुकी हैं. उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए एक वर्ष के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता बिल्कुल भी आसान नहीं होती. आखिरी राउंड में फाइनेलिस्ट से ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जो अक्सर चक्कर में डाल देते हैं. आइये बताते हैं आपको कुछ ऐसे सवाल और सोचिए क्या देते आप इनके जवाब.
2017 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी फाइनल राउंड में थीं. उनसे सवाल किया गया कि किस प्रोफेशन को सबसे ज्यादा सैलरी मिलनी चाहिए और क्यों.
इसके जवाब में मानुषी ने कहा कि एक मां को असल में सबसे ज्यादा काम करना पड़ता है. हालांकि, जहां तक सैलरी की बात है, तो उन्हें सैलरी रुपयों में नहीं बल्कि प्यार और सम्मान में मिलनी चाहिए.
वहीं 1997 की प्रतियोगिता में डायना हेडन से सवाल किया गया था कि अगर आप मिस वर्ल्ड बनती हैं, तो ईनाम की राशि का क्या करेंगी? क्या आप यह राशि दान करेंगी?
जवाब में डायना ने कहा कि मैं अपनी जीती हुई राशि किसी और के साथ क्यूं बांटूं? ये मुझे मिला हुआ प्राइज़ मनी है इसलिए मैं अपने अनुसार इसे इन्वेस्ट करूंगी.
1999 में युक्ता मुखी से सवाल पूछा गया- अगर आप दुनिया में कुछ भी बन सकतीं, तो आप क्या या कौन बनना पसंद करतीं?
युक्ता ने जवाब दिया कि अगर उनके पास ऐसा करने की क्षमता होती, तो वह ब्रिटिश कलाकार आड्री हेपबर्न बनना पसंद करतीं.
2000 में प्रियंका चोपड़ा से सवाल पूछा गया कि पिछले वर्ष 1999 की मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी भी भारत से थीं, क्या आप इस बात से दबाव महसूस करती हैं?
प्रियंका ने जवाब दिया कि हां वह दबाव तो महसूस कर रही हैं मगर दबाव में वह और बेहतर प्रदर्शन करती हैं. ज्यूरी ने उनके जवाब को बेहद पसंद किया.