Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 1 जून

देश्‍ा और दुनिया के इतिहास में 1 जून के दिन कई घटनाएं हुईं, जिसमें नेपाल में हुआ शाही हत्याकांड शामिल है.

विश्व दुग्ध दिवस विश्व दुग्ध दिवस
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

देश्‍ा और दुनिया के इतिहास में 1 जून के दिन कई घटनाएं हुईं, जिसमें नेपाल में हुआ शाही हत्याकांड शामिल है.

1929: फिल्म 'मदर इंडिया' में हिन्दी फिल्मों की सबसे यादगार मां का किरदार निभाने वाली नरगिस दत्त का जन्म हुअा था.

1970: पहली जून को ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैरॉल्ड विल्सन के ऊपर एक चुनावी सभा के बाहर अंडा फेंका गया.

Advertisement

1979: इसी दिन रोडेशिया में 90 साल बाद अल्पसंख्यक श्वेत लोगों के शासन का अंत हुआ था और घोषणा हुई थी कि अब देश को जिम्बाब्वे के नाम से जाना जाएगा.

1996: आज ही के दिन देश के छठे राष्‍ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी का निधन हो गया था.

2001: पहली जून को ही नेपाल के युवराज दीपेन्द्र ने अपनी मां, पिता और भाई सहित परिवार के 11 सदस्यों की हत्या कर खुद को गोली मार ली थी.

2014: नाइजीरिया में फुटबाल के मैदान में हुए ब्‍लास्‍ट में 40 लोगों की जान चली गई थी.

2001:  प्रथम विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement