Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 1 मार्च

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

Henri Becquerel Henri Becquerel

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1896: वैज्ञानिक ऑनरी बेकेरल के एक प्रयोग के कारण रेडियोधर्मिता क्या होती है, इसका पहली बार पता चला.

1947: अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने अपना वित्‍तीय कामकाज शुरू किया था.

1951: बिहार के समाजवादी आंदोलन से निकलकर 10 साल मुख्‍यमंत्री पद संभालने वाले नीतिश कुमार का जन्‍म हुआ था.

Advertisement

1954: अमरीका ने प्रशांत क्षेत्र में स्थित मार्शल द्वीपों के बिकिनी द्वीपसमूह में किसी मानव की ओर से हुआ सबसे बड़ा विस्फोट किया. ये माना जाता है कि हाइड्रोजन बम हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से भी हज़ार गुना ज़्यादा शक्तिशाली बम था.

1966: ब्रितानी वित्त मंत्री जेम्स कैलाहन ने ब्रितानी मुद्रा व्यवस्था में परिवर्तन की घोषणा की.

1983: ओलंपिक और कॉमनवेल्‍थ खेलों में पदक जीत कर देश को गौरवान्वित करने वाली मैरी कॉम का जन्‍म हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement