Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 11 फरवरी

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

थॉमस एडिसन थॉमस एडिसन

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1847: तेज दिमाग के बूते दुनिया को कई नायाब चीजें देने वाले अल्‍वा एडिसन का जन्‍म हुआ था.

1901: भारतीय क्रांतिकारी दामोदर स्वरूप सेठ का जन्‍म हुआ था.

1856: ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने अवध पर कब्‍जा किया.

1917: दुनिया में सबसे ज्‍यादा पढ़े जाने लेखकों में से एक सिडनी शेल्‍डन का जन्‍म हुआ था.

Advertisement

1968: जनसंघ संस्‍थापक, लेखक, पत्रकार पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय की हत्‍या मुगलसराय में की गई थी.

1990: दक्षिण अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला को 27 साल लंबी कैद से आज ही के दिन में रिहाई मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement