Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 14 मई

देश और दुनिया के इतिहास में 14 अप्रैल कई कारणों से महत्वपूर्ण हैं, जिनमें से भारत सरकार की ओर से तमिल टाइगर्स के नाम से मशहूर श्रीलंकाई विद्रोही संगठन एलटीटीई पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.

Flag of Israel Flag of Israel
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 14 अप्रैल कई कारणों से महत्वपूर्ण हैं, जिनमें से भारत सरकार की ओर से तमिल टाइगर्स के नाम से मशहूर श्रीलंकाई विद्रोही संगठन एलटीटीई पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.

1610: फ्रांस में हेनरी IV की हत्या और लुईस XIII फ्रांस की गद्दी पर बैठा.

1702: इंग्लैंड और नीदरलैंड ने फ्रांस और स्पेन के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा की.

Advertisement

1908: पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी.

1941: 36000 परशियन यहूदी को गिरफ्तार किया गया.

1948: इजराइल ने अपनी आजादी की घोषणा की.

1981: नासा ने स्पेश व्हिकल S-192 लांच किया.

1984: फेसबुक के जनक मार्क एलियट ज़करबर्ग का जन्म 14 मई को 1984 को अमेरिका में हुआ था.

1992: भारत ने तमिल टाइगर्स के नाम से मशहूर श्रीलंकाई विद्रोही संगठन एलटीटीई पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारत के अतिरिक्त कई अन्य देशों ने भी तमिल टाइगर्स पर प्रतिबंध लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement