Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 15 अप्रैल

दुनिया और भारत के इतिहास में 15 अप्रैल कई कारणों से दर्ज है, जिनमें से गुरू नानक का जन्म और अमेरिका द्वारा परमाणु परीक्षण करना महत्वपूर्ण है.

Guru Nanak, Bal Gangadhar Tilak Guru Nanak, Bal Gangadhar Tilak
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

दुनिया और भारत के इतिहास में 15 अप्रैल कई कारणों से दर्ज है, जिनमें से गुरू नानक का जन्म और अमेरिका द्वारा परमाणु परीक्षण करना महत्वपूर्ण है.

1469: सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक का जन्म हुआ.

1689: फ्रांस ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.

1817: अमेरिका में पहला स्कूल बधिर बच्चों के लिए खोला गया.

1895: बाल गंगाधर तिलक ने रायगढ़ किले में शिवाजी उत्सव का उद्घाटन किया.

Advertisement

1923: डाईबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए इंन्सुलिन बाजार में उपलब्ध हुआ.

1955: अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.

1994: वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना के बाद 123 देशों ने इसके एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.

2002: दक्षिण कोरिया के बुसान के निकट एक पहाड़ी इलाके में भारी बारिश और कोहरे के बीच एयर चाइना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 128 लोगों की मौत.

2012: पाकिस्तान की एक जेल पर हमले के बाद 400 आतंकवादी फरार हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement