Advertisement

देश और दुनिया में 16 जुलाई का इतिहास

16 जुलाई में देश और दुनिया के इतिहास में ये घटनाएं दर्ज हैं:

अपोलो-11 - धनराज पिल्लै अपोलो-11 - धनराज पिल्लै
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

16 जुलाई में देश और दुनिया के इतिहास में ये घटनाएं दर्ज हैं:

1661 में आज ही के दिन यूरोप में पहला बैंक नोट स्‍वीडश बैंक Stockholms Banco ने जारी किया था.

1909 में आजादी की लड़ाई लड़ने वाली अरुणा आसफ अली का जन्‍म हुआ था.

1935 में ओकलाहोम सिटी में पहला पार्किंग मीटर इंस्‍टॉल किया गया था.

1993 में आज ही के दिन ब्रिटेन की खुफिया सेवा, एमआई5 के किसी सदस्य ने फोटो खिंचवा कर पहली बार औपचारिक रूप से जनता के सामने अपनी पहचान खोली थी.

Advertisement

1968 में भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै का जन्‍म हुआ था.

1969 चंद्रमा पर सबसे पहले उतरने वाला अन्तरिक्ष यान अपोलो-11 था जिसे केप केनेडी से छोड़ा गया था.

2013 स्‍कूल में खाना खाने से देश में 27 बच्‍चें की मौत हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement