Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 16 जून

देश और दुनिया के इतिहास में 16 जून के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं. जिसमें रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा का अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली वो दुनिया की पहली महिला होने का रिकॉर्ड शामिल है.

Valentina Vladimirovna Tereshkova is the first woman to have flown in space Valentina Vladimirovna Tereshkova is the first woman to have flown in space
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 16 जून के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं. जिसमें रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा का अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला होने का रिकॉर्ड शामिल है.

1779 में स्‍पेन ने ब्रिटेन के खिलाफ जंग का आगाज कर दिया.

1911 में IBM कंपनी की स्‍थापना न्‍यूयॉर्क में हुई. पहले इसका नाम Computing-Tabulating-Recording Company था.

Advertisement

1950 में बॉलीवुड के डिस्‍को डांसर कहे जाने वाले मिथुन दा का जन्‍म हुआ था.

1963 आज ही के दिन 26 वर्षीय रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली वो दुनिया की पहली महिला थीं. वैलेनटीना ने रूस की राजधानी मोस्को से अंतरिक्ष यान - वोस्टोक 6 में अपना सफर शुरू किया था.

1992 में 'डायना - ए ट्रू स्टोरी' के नाम से प्रकाशित किताब को प्रकाशित किया गया. इस किताब में बताया गया कि डायना ने पिछले दस साल में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की.

2012 चीन ने स्‍पेसक्राफ्ट Shenzhou 9 को लांच किया.

2012 यूनाइटेट स्‍टेट एयरफोर्स रोबोटिक बोइंग X-37B spaceplane अपने मिश्‍ान पूरा कर पृथ्‍वी पर वापस लौटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement