Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 17 अप्रैल

देश और दुनिया के इतिहास में 17 अप्रैल के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं. जिसमें खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्‍म और एस. राधाकृष्णन का निधन शामिल है.

Dr Radhakrishanan and Muttiah Muralitharan Dr Radhakrishanan and Muttiah Muralitharan

देश और दुनिया के इतिहास में 17 अप्रैल के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं. जिसमें खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्‍म और एस. राधाकृष्णन का निधन शामिल है.

1941 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूगोस्लाविया ने जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

1946 सीरिया ने फ्रांस से आजादी मिलने की घोषणा की.

1986 नीदरलैंड और सिसली देशों के बीच युद्ध की स्थिति को खत्म करने की घोषणा करते हुए शांति बहाल की.

Advertisement

1971 मिस्र, लीबिया और सीरिया ने मिल कर यूनाइटेड अरब स्टेट बनाने के लिए संघ का गठन किया.

1947 श्रीलंका के महानतम खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्म भी इसी दिन हुआ.

1975 भारत के दूसरे राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन का निधन.

1982 कनाडा ने संविधान अपनाया.

1982 अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया.

1993 अंतरिक्ष यान एसटीएस-56 डिस्कवरी धरती पर वापस लौटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement