Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 18 मई

18 मई के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिसमें पहले भूमिगत परमाणु बम का परीक्षण और पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक रिलीज शा‍मिल है.

रीमा लागू रीमा लागू
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

18 मई के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिसमें पहले भूमिगत परमाणु बम का परीक्षण और पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक रिलीज शा‍मिल है.

1848 में जर्मनी में पहली नेशनल एसेंबली का उद्घाटन हुआ.

1912 में आज ही के दिन पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्‍म श्री पुंडा‍लिक रिलीज हुई.

1974 के दिन राजस्थान के पोख़रण में अपने पहले भूमिगत परमाणु बम परीक्षण के साथ भारत परमाणु शक्ति संपन्न देश बना था. इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ का नाम दिया गया था.

Advertisement

1991 इसी दिन ब्रिटेन का पहली ऐस्ट्रॉनॉट हेलेन शर्मन ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी. 27 वर्षीय हेलेन सोवियत सोयुज़ नाम की अंतरिक्ष कैपसुल में बैठकर कज़ाख़स्तान से रवाना हुई.

1950 उत्तरी एटलांटिक संधि पर हस्ताक्षर करने के एक साल बाद इसी दिन विश्व के 12 देशों ने अमरीका और यूरोप की रक्षा के लिए एक स्थाई संगठन पर सहमति दी थी.

2017- हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री रीमा लागू का निधन हुआ था.

2009 श्रीलंका की सरकार ने 25 साल से तमिल विद्रोहियों के साथ हो रही जंग के खत्म होने का एलान किया. सेना ने देश के उत्तरी हिस्से पर कब्जा किया और लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन को मार डाला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement