Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 19 मार्च

इतिहास में 19 मार्च के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी थीं. इसमें भारत और बंगलादेश के बीच संधि और ऑस्ट्रेलिया द्वारा सबसे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 45 रनों से हराना शामिल हैं.

Bharat-Bangladesh relation and First cricket Test Match team Bharat-Bangladesh relation and First cricket Test Match team
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

इतिहास में 19 मार्च के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी थीे. इसमें भारत और बंगलादेश के बीच संधि और ऑस्ट्रेलिया द्वारा सबसे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 45 रनों से हराना शामिल हैं.

1971: पूर्वी पाकिस्तान की आजादी की लड़ाई में बांग्लादेश का साथ देने के बाद भारत और बंगलादेश के बीच गहरी दोस्ती और अच्छे संबंध बने. 19 मार्च, 1972 को मैत्री संधि पर दोनों देशों के हस्ताक्षर किए गए.

Advertisement

2008: पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने सरबजीत सिंह की दया याचिका खारिज कर दी गई. खबर आई कि सरबजीत सिंह को एक अप्रैल को फांसी दे दी जाएगी. लेकिन 19 मार्च को आई खबर में बताया गया कि सरबजीत की फांसी पर 30 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी गई है

1982: 19 मार्च को ही 1982 में अर्जेंटीना के कुछ लोग दक्षिण अटलांटिक में ब्रिटेन के उपनिवेश फॉकलैंड द्वीप पर उतरे थे और वहां अपने देश का झंडा फहरा दिया था.

1970: 19 मार्च 1970 में पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी के नेता 1949 में जर्मनी के विभाजन के बाद पहली बार मिले थे. करीब 2,000 जर्मन युवाओं ने पश्चिमी जर्मनी के चांसलर विली ब्रांट का पूर्वी जर्मनी के शहर इर्फुर्त में स्वागत किया था जहां देश के प्रधानमंत्री विली स्टाफ से उनकी मुलाकात होनी थी.

Advertisement

1877 19 मार्च: ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 45 रनों से हराया था.

1994 19 मार्च: जापान के योकोहामा में एक लाख 60 हजार अंडों से विश्व का सबसे बड़ा 1383 वर्गफुट आकार का आमलेट तैयार किया गया

1998 19 मार्च: भारत के पहले कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री एवं माकपा नेता एम. एस. नम्बूदरीपाद का निधन हुआ था.

1990 19 मार्च: कनाडा की राजधानी ओटावा में महिलाओं की पहली विश्व आइस हॉकी प्रतियोगिता आयोजित हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement