Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 2 नवंबर

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

Mahendralal Sarkar Mahendralal Sarkar
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें ये प्रमुख हैं.

1833: समाज सुधारक और होम्‍योपैथ को बढ़ावा देने वाले महेंद्रलाल सरकार का जन्‍म हुआ था.

1834: आज ही के दिन एटलस नाम का जहाज भारतीय मजदूरों को लेकर मॉरिशस पहुंचा था. जिसे वहां अप्रवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

1951: मिस्र में ब्रिटेन के खिलाफ हुए प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए करीब 6 हजार ब्रिटिश सैनिक पहुंचे थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में सैनिक मिस्र पहुंचने के रास्ते में थे.

Advertisement

1986: बेरूत में इस्लामी चरमपंथियों के जरिए बंधक बनाए गए एक अमरीकी नागरिक डेविड जैकोब्सन को रिहा कर दिया गया था.

1988: इसराइल में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल सका था और दो प्रमुख पार्टियों में सिर्फ़ एक सीट का अंतर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement