Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 20 अप्रैल

20 अप्रैल के इतिहास कई घटनाओं का महत्‍वपूर्ण घटनाओं का गवाह है. ले‍किन डेनवर के कोलंबाइन स्कूल पर स्‍टूडेंट्स पर हुआ हमला और अपोलो का चंद्रमा पर पहुंचना शामिल है.

Students 'kill dozens' at Denver school Students 'kill dozens' at Denver school
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

20 अप्रैल के इतिहास कई घटनाओं का महत्‍वपूर्ण घटनाओं का गवाह है. ले‍किन डेनवर के कोलंबाइन स्कूल पर स्‍टूडेंट्स पर हुआ हमला और अपोलो का चंद्रमा पर पहुंचना शामिल है.

1912 काउंट ड्रेकुला जैसे कालजयी किरदार की रचना करने वाले आयरिश उपन्यासकार ब्रैम स्टोकर का निधन.

1939 जर्मनी में तानाशाह एडोल्फ हिटलर के पचासवें जन्मदिन को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया गया.

Advertisement

1946 संयुक्त राष्ट्र की पूर्ववर्ती संस्था लीग ऑफ़ नेशन्स भंग की गई.

1953 में 20 अप्रैल को कोरिया और संयुक्त राष्‍ट्र सेना के बीच बीमार युद्ध बंदियों का आदान प्रदान हुआ था. अपोलो पहुंचा चांद पर रिहा होने वाले 100 संयुक्त राष्टृ सैनिकों में 12 ब्रितानी, 30 अमरीकी, 50 दक्षिण कोरियाई, चार तुर्की और एक फ़िलिपीन्स के सैनिक थे.

1972 में अपोलो 16 अभियान छह घंटों तक संकट से जूझने के बाद चंद्रमा पर उतर गया. जॉन यंग और चार्ल्स ड्यूक की टीम चाँद पर उतरने वाली इतिहास की पाँचवीं टीम बनी.

1978 सोवियत वायुसेना ने दक्षिण कोरियाई यात्री विमान संख्या 902 पर गोलीबारी करके उसे गिरा दिया.

1997 इंद्र कुमार गुजराल देश के ।2वें प्रधानमंत्री बने.

1999 में अमरीकी नगर डेनवर के कोलंबाइन स्कूल में हाई स्कूल के दो छात्रों ने अंधाधुँध गोलीबारी में 25 लोगों को मार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement