Advertisement

देश और दुनिया में 20 जुलाई का इतिहास

इतिहास के पन्‍नों में 20 जुलाई के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें सिकंदर महान का जन्‍म और नील आर्मस्ट्रांग का चांद पर पहला कदम प्रमुख हैं.

Adolf Hitler - Sikandar mahan Adolf Hitler - Sikandar mahan

इतिहास के पन्‍नों में 20 जुलाई के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं जिनमें सिकंदर महान का जन्‍म और नील आर्मस्ट्रांग का चांद पर पहला कदम प्रमुख हैं.

356: ईसा पूर्व महान विजेता सिकंदर का आज ही के दिन जन्म हुआ था.

1903: फोर्ड मोटर कंपनी ने अपनी पहली कार बाजार में उतारी.

1919: माउंट एवरेस्‍ट को सबसे पहले जीतने वाले सर एडमंड हिलेरी का जन्‍म हुआ था.

Advertisement

1944: एडॉल्‍फ हिटलर पूर्वी प्रशिया के रास्टेनबर्ग स्थित अपने मुख्यालय में हुए बम विस्फोट में बाल-बाल बचे थे. हिटलर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के स्थान पर बम प्लांट करने का आरोप कर्नल क्लॉस शेंक वॉन शॉउफ़ेनबर्ग नाम के एक वरिष्ठ अधिकारी पर लगा था.

1950: बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का जन्‍म हुआ था.

1969: मानव ने चंद्रमा की सतह पर पहला कदम रखा था. एस्‍ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग ने इस इतिहास को रचा था.

1974: तुर्की के हजारों सैनिकों ने ग्रीस की राजधानी एथेंस में चल रही बातचीत के विफल रहने पर उत्तरी साइप्रस पर हमला कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement