Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 20 मार्च

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुई, जिनमें फुटबाल वर्ल्ड कप का चोरी होना और खुशवंत सिंह का निधन शामिल है.

फुटबॉल वर्ल्ड कप - खुशवंत सिंह फुटबॉल वर्ल्ड कप - खुशवंत सिंह

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुई, जिनमें फुटबॉल वर्ल्ड कप का चोरी होना और खुशवंत सिंह का निधन शामिल है.

1916 में अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन की किताब जनरल थ्‍योरी ऑफ रिलेटिवली का प्रकाशन हुआ.

1956 ट्यूनीशिया को फ्रांस से आज ही के दिन आजादी मिली.

1966 लंदन वेस्टमिनिस्टर के सेंट्रल हॉल में प्रदर्शनी के लिए रखा गया फुटबॉल वर्ल्ड कप किसी ने चोरी कर लिया था. तीस हजार पाउंड की कीमत वाली ट्रॉफी तब गायब हो गई जब भवन के दूसरे हिस्से में एक प्रार्थना सभा चल रही थी.

Advertisement

1966 में नेशनल फिल्‍म अवार्ड विजेता गायिका अल्‍का याग्निक का जन्‍म कोलकाता में हुआ था.

1987 में फूड एंड ड्रग एडमिनिशट्रेशन ने एंटी एड्स दवा AZT को मंजूरी दी. अमेरिकी सरकार द्वारा एड्स के इलाज के लिए मंजूरी दी जाने वाली यह पहली दवा थी.

1982 फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया.

1990 आज ही के दिन नामीबिया ने 75 सालों के दक्षिण अफ्रीकी शासन से आजादी पाई थी. 1800 में जर्मनी ने दक्षिण-पश्चिमी अफ्रीका के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया था.

1995 टोक्यो में भूमिगत रेल मार्ग में विषैली गैस के लीक होने से 12 लोगों की मौत हो गई और 4700 लोग घायल हुए.

2003 बगदाद पर मित्र देशों की फौजों के मिसाइल हमले आज के दिन ही शुरू हुए थे. अमेरिका के नेतृत्व में प्रारंभ हुए इन हमलों का उद्देश्य था सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाना.

Advertisement

2014 में अपनी बेबाक टिप्‍पणी के लिए पहचान रखने वाले पत्रकार, लेखक और इतिहासकार खुशवंत सिंह का निधन हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement