
21 अप्रैल के इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिनमें श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बम धमाके में सौ से अधिक लोगों की मौत शामिल है.
1782 बैंकाक शहर की स्थापना हुई.
1910 टॉम सायर तथा हकलबरी फिन जैसे जिंदादिल किरदारों के रचियता अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन का निधन.
1938 सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा.... लिखने वाले कवि मोहम्मद इकबाल का आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था.
1935- गजल गायक इकबाल बानो का निधन हुआ था
1945 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान आज के सोवियत संघ की सेना ने बर्लिन के कुछ बाहरी इलाक़ों को अपने कब्ज़े में लिया. बर्लिन शहर पर कब्ज़ा करने और हिटलर को मात देने की कोशिशों में आज के दिन मिली जीत को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है.
1967 यूनान में सैन्य तख्तापलट हुआ.
1987 श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बम धमाके में सौ से अधिक लोगों की मौत हुई.
1989 चीन के थेन यन मान चौक पर एक लाख छात्र प्रदर्शनकारी जमा हुए सरकार के समर्थन में सड़कों पर उतरे.
2013 अाकंड़ों की बाजीगरी में मशीन को मात देने वाली शकुन्तला देवी का निधन हुआ था.