Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 22 अप्रैल

22 अप्रैल के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें सोवियत संघ की स्थापना करने वाले व्लादिमीर लेनिन का जन्‍म और मैक्सिको में गैस विस्‍फोट शामिल है.

व्लादिमीर इलीइच लेनिन व्लादिमीर इलीइच लेनिन
प्रियंका शर्मा
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

22 अप्रैल के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें सोवियत संघ की स्थापना करने वाले व्लादिमीर लेनिन का जन्‍म और मैक्सिको में गैस विस्‍फोट शामिल है.

1870 रूस के मार्क्सवादी विचारक व्लादिमीर लेनिन का जन्म हुआ था. लेनिन मार्क्सवाद से प्रेरित थे और इसी के आधार पर उन्होंने रूसी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की. उनके नेतृत्व में रूसी क्रांति ने सिर उठाया. इसके कारण 1922 में सोवियत संघ की स्थापना हुई.

Advertisement

1906 यूनान के एथेंस में 10वें ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई.

1915 प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेना ने पहली बार जहरीली गैस का इस्तेमाल किया.

1921 नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने इंडियन सिविल सर्विस से त्यागपत्र दिया.

1931 मिस्र और इराक ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1970 दुनिया में पहली बार पृथ्‍वी दिवस मनाया गया.

1983 अंतरिक्ष यान सोयूज टी-8 पृथ्वी पर लौटा.

1992 मैक्सिको में सीवर गैस विस्फोट में करीब 200 लोगों की मौत हुई.

2004 उत्तरी कोरिया के रिंगचोन में पेट्रोलियम से लदी ट्रेनों की टक्कर हो जाने से 150 से अधिक लोगों की मौत हुई.

2012 लंदन मैराथन के दौरान एक 30 वर्षीय महिला प्रतिभागी की अचानक गिरकर मौत हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement