Advertisement

देश और दुनिया में 23 जुलाई का इतिहास

23 जुलाई के इतिहास में देश और दुनिया की ये प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं.

Bal Gangadhar Tilak - Chandra Shekhar Azad Bal Gangadhar Tilak - Chandra Shekhar Azad
वंदना भारती
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

23 जुलाई के इतिहास में देश और दुनिया की ये प्रमुख घटनाएं दर्ज हैं.

1829: अमेरिका के विलियम ऑस्टिन बर्ट ने टाइपोग्राफ का पेटेंट कराया था, जिसने टाइपराइटर की नींव रखी.

1856:  आज ही के दिन बाल गंगाधर तिलक का जन्‍म हुआ था.

1906: क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

1974: ग्रीस का सैन्य शासन ख़त्म हो गया और पूर्व प्रधानमंत्री कौन्सटैनटिन कारमनालिस को दोबारा सत्ता संभालने का न्यौता दिया गया.

Advertisement

1983: आज ही के दिन शुरू हुए तमिल टाइगर्स के नाम से विख्यात एलटीटीई विद्रोहियों और श्रीलंका सरकार के बीच 26 सालों तक चले गृह युद्ध में हजारों जानें गईं.

2004: कॉमेडी के बादशाह महमूद अली का निधन हुआ था.

2005: मिस्र के शर्म-अल-शेख के रिजाॅर्ट में हुए बम धमाकों में 88 लोग मारे गए थे. रात में हुए इन धमाकों में क़रीब 200 लोग घायल भी हुए थे. कुल तीन धमाके हुए थे, इनमें पहला पुराने बाज़ार में हुआ और बाक़ि दो एक रिजाॅर्ट में हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement