Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 24 अगस्‍त

देश और दुनिया के इतिहास में 24 अगस्‍त के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं. जिनमें ये प्रमुख हैं:

राजगुरु राजगुरु

देश और दुनिया के इतिहास में 24 अगस्‍त के दिन कई घटनाएं दर्ज हैं. जिनमें ये प्रमुख हैं:

1456: आज के दिन जर्मनी में छापामशीन से बाइबिल की पहली प्रति छापी गई. इसे गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से भी जाना जाता है.

1814: ब्रिटिश कर्मियों ने आज ही के दिन व्‍हाइट हाउस को आग के हवाले कर दिया था.

1891: थॉमस एडिसन ने काइनेटोग्राफिक कैमरा और कइनेटोस्‍कोप के लिए पेटेंट आवेदन दाखिल कराया. यही तकनीक आगे चलकर चलचित्र में तब्‍दील हुई.

Advertisement

1908:  क्रांतिकारी राजगुरू का जन्‍म हुआ था.

1993: आज ही के दिन पॉप स्टार माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ लॉस एंजेल्स पुलिस ने यौन शोषण के आरोपों की जांच शुरू की थी.

1954: आज ही के दिन गहराते हुए राजनीतिक समीकरणों के बीच इस्तीफ़ा देने के बाद ब्राज़ील के राष्ट्रपति गेटुलियो वर्गास ने आत्महत्या कर ली थी.

2008: बीजिंग में 29वें ओलंपिक का समापन हुआ.

2014: में हॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता सर रिचर्ड एटनबरा का निधन हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement