Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 25 मार्च

इतिहास के पन्नों में 25 मार्च के नाम कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें से समाचारपत्र 'कलकत्ता गैजेट' में पहली बार भारतीय भाषा बांग्ला में विज्ञापन, फारुख शेख का जन्म और ब्रिटेन की संसद द्वारा दास प्रथा को खत्म किया जाना शामिल है.

Mike Tyson, Sister Nivedita and Farooq Sheikh Mike Tyson, Sister Nivedita and Farooq Sheikh
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

इतिहास के पन्नों में 25 मार्च के नाम कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें से समाचारपत्र 'कलकत्ता गैजेट' में पहली बार भारतीय भाषा बांग्ला में विज्ञापन, फारुख शेख का जन्म और ब्रिटेन की संसद द्वारा दास प्रथा को खत्म किया जाना शामिल है.

25 मार्च 421: वेनिस शहर की स्थापना हुई.

25 मार्च 1668: अमेरिका में पहली बार घुड़दौड़ का आयोजन.

Advertisement

25 मार्च 1669: सिसदी द्वीप पर मौजूद ज्वालामुखी माउंट एटना में भयंकर विस्फोट, 20 हजार से अधिक लोगो की जान गई.

25 मार्च 1788: समाचारपत्र 'कलकत्ता गैजेट' में भारतीय भाषा बांग्ला का पहला विज्ञापन प्रकाशित.

25 मार्च 1807: इंग्लैड में पहली यात्री रेल सेवा शुरू.

25 मार्च 1807: ब्रिटेन की संसद ने दास व्यापार को समाप्त किया.

25 मार्च 1883: विश्व के सबसे आधुनिक समुद्र विज्ञान अनुसंधान पोत 'सागर केन्या' का जलावतरण.

25 मार्च 1896: यूनान की राजधानी एथेंस में आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत.

25 मार्च 1898: स्वामी विवेकानंद ने सिस्टर निवेदिता को दी ब्रह्मचर्य की दीक्षा.

25 मार्च 1901: अमेरिका के मार्शल टाउन के पास राक आइलैंड ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण 55 लोगों की मौत.

25 मार्च 1948: थियेटर की दुनिया और बॉलीवुड के मशहूर कलाकार फारुख शेख का जन्म अमरोली गुजरात में हुआ था.

Advertisement

25 मार्च 1975: सऊदी अरब के शासक शाह फैसल की हत्या उनके ही भतीजे राजकुमार फैसल बिन मुसाद ने कर दी.

25 मार्च 1980: ब्रिटेन ओलंपिक संघ ने ब्रितानी सरकार के विरोध के बावजूद मॉस्को में होने वाले ओलंपिक में भाग लिया था.

25 मार्च 1988: नासा ने अंतरिक्ष यान एस 206 का प्रक्षेपण किया.

25 मार्च1995: विख्यात मुक्केबाज माइक टायसन तीन साल की कैद के बाद जेल से रिहा.

25 मार्च 2001: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से 100 मील दूर आए जबरदस्त भूकंप की चपेट में आकर एक हजार से अधिक लोगों की मौत.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement