Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 25 मई

25 मई के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिसमें अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार जीवित जीव के डी.एन.ए. को डीकोड करने में मिली सफलता शामिल है.

Symbolic Image Symbolic Image
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

25 मई के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिसमें अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार जीवित जीव के डी.एन.ए. को डीकोड करने में मिली सफलता शामिल है.

1961 अमरीका के राष्ट्रपति जॉन एफ़ केनेडी ने अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत के लिए लाखों डॉलर की राशि की घोषणा की थी.

1963 अफ़्रीकी इतिहास में पहली बार 25 मई 1963 को 32 अफ़्रीकी देशों ने एक संगठन बनाया जिसका मक़सद था अफ़्रीकी देशों को एकजुट करना.

Advertisement

1985 में बांग्‍लादेश में आए तूफान में 10 हजार लोग मारे गए थे.

1995 अमेरिकी वैज्ञानिकों को पहली बार जीवित जीव के डी.एन.ए. को डीकोड करने में सफलता मिली.

2008 अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के द्वारा भेजा गया एक रोबोट मंगल ग्रह पर आज ही के दिन पहुंचा था.

2003 चिली ने पहली बार विश्व कप टेनिस ख़िताब जीता.

2005 अभिनेता और सफल नेता सुनील दत्‍त ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था.

2007 श्रीलंका की सरकार ने तमिल शरणार्थियों की नागरिकता पर सैद्धांतिक अनुमति दी.

2011 में अमेरिका के मशहूर शो ओपरा विन्‍फ्रे ने 25 साल पूरे होने के बाद आज ही के दिन अलविदा कह दिया. इस हिट शो का नाम प्रोग्राम की एंकर ओपरा विन्‍फ्रे के नाम पर रखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement