Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 26 जुलाई

देश और दुनिया के इतिहास में 26 जुलाई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं.

Winston Churchill Winston Churchill

देश और दुनिया के इतिहास में 26 जुलाई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं:

1826: लिथुआनिया में हिंसा में कई यहूदी मरे.

1844: भारत के प्रमुख शिक्षाविद् गुरुदास बनर्जी का जन्म.

1945: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से विंस्टन चर्चिल ने इस्तीफा दिया.

1956: मिस्र ने स्वेज नहर पर कब्ज़ा किया.

1965: मालदीव स्वतंत्र हुआ. इस पर ब्रिटेन का कब्जा था.

Advertisement

1974: फ्रांस ने मुरूओरा द्वीप में परमाणु परीक्षण किया

2008: गुजरात के अहमदाबाद शहर में 21 धमाके हुए. इस हादसे में 56 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा जख्मी हुए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement