
देश और दुनिया के इतिहास में 26 जून के दिन ये महत्वपूर्ण घटनाएं शामिल हैं:
1906 में पहली ग्रां प्री का आयोजन हुआ था. यह प्रतिस्पर्द्धा 12 घंटे चली थी.
1919 में न्यूयॉर्क डेली न्यूज का प्रकाशन शुरू हुआ.
1963 में 26 जून के दिन अमेरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी ने पश्चिम जर्मनी के शहर बर्लिन एक बहुत बड़ी भीड़ को संबोधित किया था. उन्होंने बर्लिन को शीत युद्ध के दौरान विश्व में स्वतंत्रता का प्रतीक बताया था.
2004 मशहूर फिल्म निर्माता यश जौहर का निधन आज ही के दिन हुआ था.