Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 27 अगस्‍त

देश और दुनिया के इतिहास में 27 अगस्‍त के दिन कई घटनाएं दर्ज ह‍ैं. जिनमें ये प्रमुख हैं.

Nasa spca mission Mariner 2 Nasa spca mission Mariner 2
वंदना भारती
  • नयी दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 27 अगस्‍त के दिन कई घटनाएं दर्ज ह‍ैं. जिनमें ये प्रमुख हैं.

1859: टाटा स्‍टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्‍म हुआ था.

1907: क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था.

1950: टेलिविज़न की दुनिया के इतिहास में आज ही के दिन बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया. प्रसारण की योजना बनाने के लिए दो महीने से भी ज़्यादा का समय लगा.दो घंटे का ये प्रसारण इंग्लिश चैनल के दूसरे छोर यानी फ्रांस से किया गया.

Advertisement

1962: नासा ने Mariner 2 स्‍पेस मिशन लांच किया.

1972: भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्‍म हुआ था.

1976: महान गायक मुकेश का जन्‍म हुआ था.

1979: आज ही के दिन आयरलैंड में एक निजी नाव पर हुए बम धमाके में ब्रिटेन की महारानी के चचेरे भाई लॉर्ड लुईस माउंटबैटन की हत्या कर दी गई थी.

2003: उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को लेकर पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement