Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 27 अक्टूबर

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख्‍ा हैं.

के. आर. नारायण के. आर. नारायण
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख्‍ा हैं.

1811: आज ही के दिन आइजैक मेरिट सिंगर ने दुनिया में जन्‍म लिया था. उन्‍होंने सिलाई मशीन का आविष्‍कार किया था.

1920: देश के 10वें और पहले दलित राष्‍ट्रपति के. आर. नारायण का जन्‍म 1920 को हुआ था.

1952: फिल्‍म जगत के साथ-साथ भजनों से खास पहचान बनाने वाली अनुराधा पौडवाल का जन्‍म 1952 में हुआ था.

Advertisement

2003: चीन में भूकम्प से 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement