Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 28 अप्रैल

28 अप्रैल को देश और दुनिया के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुर्इं. जिनमें डेनिस एंथोनी का पहला स्‍पेस टूरिस्‍ट बनना और मास्को में अंडरग्राउंड ट्रेन 'मेट्रो' की शुरुआत शामिल है.

 Dennis Tito, the world's first orbital space tourist Dennis Tito, the world's first orbital space tourist

28 अप्रैल को देश और दुनिया के इतिहास में कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुर्इं. जिनमें डेनिस एंथोनी का पहला स्‍पेस टूरिस्‍ट बनना और मास्को में अंडरग्राउंड ट्रेन 'मेट्रो' की शुरुआत शामिल है.

1935: रूस की राजधानी मास्को में अंडरग्राउंड ट्रेन 'मेट्रो' की शुरुआत.

1945: इटली के तानाशाह बेनितो मुसोलिनी, उनकी प्रेमिका क्लारा पेटाची और उनके कुछ सहयोगियो की हत्या हुई थी.

1964: जापान ओईसीओ में शामिल हुआ.

Advertisement

1986: युक्रेन के चेरनोबिल में हुए परमाणु दुर्घटना के दो दिन के बाद सोवियत संघ ने हादसे की बात मानी थी.

1993: जाम्बिया के एक विमान के गेबोन के लिबरविले में दुर्घटनाग्रस्त होने से 30 फुटबाल खिलाड़ियों की मौत.

1995: दक्षिण कोरिया में मेट्रो में हुए गैस विस्फोट में 103 की मौत.

1995 श्रीलंका के पलाली में विमान दुर्घटना में 52 यात्रियों की मौत.

2001 अमेरिकी बिजनेस मैन डेनिस एंथोनी पहले स्‍पेस टूरिस्‍ट बन इतिहास रच दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement