Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 28 अगस्‍त

देश और दुनिया के इतिहास में 28 अगस्त कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं...

Barack Obama Barack Obama

देश और दुनिया के इतिहास में 28 अगस्त कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये सभी प्रमुख हैं.

1521: तुर्की के सुल्तान सुलेमान प्रथम के सैनिकों ने बेलग्रेड पर कब्जा किया.

1600: मुगलों ने अहमदनगर पर कब्जा किया.

1845: प्रसिद्ध पत्रिका साइंटेफिक अमरीकन का पहला संस्करण छपा.

1896: आज ही के दिन भारत के एक जाने माने शायर,लेखक और आलोचक रघुपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरी का जन्म गोरखपुर में हुआ था.

Advertisement

1916: जर्मनी ने रोमानिया के विरूद्ध युद्ध की घोषणा कर दी.

1966: प्रिया दत्‍त का जन्‍म हुआ था.

2008: बाराक ओबामा पहले अफ्रीकी अमरीकी बने जिनका नाम अमरीका की एक बड़ी पार्टी ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में पेश किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement