Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 3 सितंबर

देश और दुनिया के इतिहास में 3 सितंबर के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

पंडित किशन महाराज पंडित किशन महाराज
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 3 सितंबर के दिन कई घटनाएं हुईं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1923: देश के दिग्‍गज तबला वादक पंडित किशन महाराज का जन्‍म हुआ था.

1950: एमीलियो नीनो फरिना पहले F1 वर्ल्‍ड चैपिंयन बने.

1939: जर्मनी के पोलैंड पर चढ़ाई करने के दो दिन बाद ब्रिटेन-फ्रांस ने उसके खिलाफ जंग का ऐलान किया.

1984: दक्षिण फिलिपीन्स में आये एक भयानक तूफान की वजह से इसी दिन क़रीब 1300 मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे. हवाओं की रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटे तक मापी गई.

Advertisement

1998: स्विस एयर का न्यूयॉर्क से जेनेवा जा रहा हवाई जहाज़, नोवा स्कोटिया के पास समुद्र में गिर गया. इस जहाज़ ने हादसे के महज़ एक घंटे पहले ही उड़ान भरी थी.

2004: तीन दिन से अपहरणकर्ताओं के कब्‍जे से रुसी सैनिकों ने स्कूल मुक्त कराया था. मुक्त कराने की इस कारवाई में कम से कम 200 लोग मारे गए थे जिनमे ज्‍यादातर स्कूली बच्चे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement