Advertisement

देश और दुनिया में इतिहास में 31 मई

देश और दुनिया के इतिहास में 31 मई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये महत्वपूर्ण हैं...

Arthur Miller Arthur Miller
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 31 मई कई कारणों से महत्वपूर्ण है, जिनमें से ये महत्वपूर्ण हैं...

70: रोम ने जेरूसेलम के पहले दीवार पर कब्जा किया.

1727: फ्रांस, ब्रिटेन और नीदरलैंड ने पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किये.

1759: अमेरिका के उत्तरपूर्वी प्रांत पेनसिल्वेनिया में सभी थियेटर के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया.

1878: अमेरिकी कांग्रेस ने डॉलर के सर्कुलेशन को घटाया.

Advertisement

1929: पहली बार मिकी माउस का बोलता हुआ कार्टून कार्निवाल किड रिलीज किया गया.

1957: अमेरिकी चर्चित नाटककार आर्थर मिलर को अवमानना का दोषी पाया गया. उन पर आरोप था कि वे साम्यवादी षडयंत्र का हिस्सा थे.

1966: दक्षिणी वियतनाम में शासन के विरोध में 17 साल की युवती ने खुद को आग लगा ली.

1985: फुटबॉल एसोसिएशन ने इंग्लिश क्लबों के यूरोप में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement