Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 7 मई

देश और दुनिया के इतिहास में 7 मई कई कारणों से दर्ज है, जिनमें से रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म और विस्टन चर्चिल का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना शामिल है.

Rabindranath Tagore Rabindranath Tagore
स्नेहा
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 7 मई कई कारणों से दर्ज है, जिनमें से रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म और विस्टन चर्चिल का ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनना शामिल है.

1663: लंदन में 'रॉयल' नाम का पहला थियेटर खुला.

1832: यूनान स्वतंत्र गणराज्य बना.

1861: रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म कलकत्ता के एक संपन्न परिवार में हुआ. टैगोर एशिया के पहले ऐसे व्यक्ति हैं , जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला.

Advertisement

1875: सिसली द्वीप के पास जर्मनी का जहाज डूबा, जिसमें 312 लोग मारे गए.

1907: बम्बई में पहली इलेक्ट्रिक ट्राम कार का संचालन हुआ.

1940: विस्टन चर्चिल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने.

1975: अमेरिका ने वियतनाम युद्ध के समाप्ती की घोषणा की.

1973: अरुणाचल प्रदेश की नई राजधानी की आधारशिला ईटानगर में रखी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement