Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 8 जुलाई

8 जुलाई के इतिहास में देश और दुनिया में ये घटनाएं दर्ज हैं.

सौरव गांगुली सौरव गांगुली
विष्णु नारायण
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

8 जुलाई के इतिहास में देश और दुनिया में ये घटनाएं दर्ज हैं.

1497 में समंदर के रास्‍ते 170 लोगों के दल के साथ भारत पहुंचने के लिए आज ही के दिन वास्‍को डी गामा यूरोप से रवाना हुए थे.

1889 में The Wall Street Journal का प्रकाशन शुरू हुआ.

1914 में दुनिया के सबसे लंबे वक्‍़त तक मुख्यमंत्री और वामपंथी राजनीति के आधार रहे ज्‍यो‍ति बसु का जन्‍म हुआ था.

Advertisement

1948 में अमेरिकी वायुसेना में आज ही के दिन से महिलाओं की भर्ती शुरू हुई थी. इस प्रोग्राम का नाम था वुमेन इन द एयरफोर्स था.

1972 क्रिकेटर सौरव गांगुली का जन्‍म आज के दिन हुआ था.

2003 ईरान में सिर से जुड़ी दो बहनें लालेह और लादन बिजानी को अलग करने के लिए किया गया ऑपरेशन असफल हो जाने की वजह से आज ही के दिन मौत हो गई थी.

2007 में देश के 9वें प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह का निधन हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement