Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 8 जून

देश और दुनिया के इतिहास में 8 जून के दिन कई घटनाएं हुईं. जिसमें मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनावों में बहुमत साबित किया जाना शामिल है.

Margaret Thatcher Margaret Thatcher
वंदना भारती
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

देश और दुनिया के इतिहास में 8 जून के दिन कई घटनाएं हुईं. जिसमें मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनावों में बहुमत साबित किया जाना शामिल है.
1948: भारत की पहली विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा शुरू की.

1955: अपने किस्म के पहले मुकदमे में ब्रिटेन में एक पुरुष को दूसरे पुरुष के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले में सजा सुनाई गई.

Advertisement

1970: जॉर्डन के शाह हुसैन पर देश की राजधानी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर गोलियां दागीं गईं थी. हालाँकि शाह हुसैन इस हमले में बच गए थे पर उनके वाहन चालाक के घायल होने की ख़बर आई थी.

1983: मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी ने विपक्षी लेबर पार्टी की 209 सीटों के मुक़ाबले 397 सीटें ले कर दूसरी बार बहुमत हासिल किया.

1992: ब्राजील में पहली बार वर्ल्‍ड ओशियन डे मनाया गया.

1997: पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत के महेश भूपति ने म्रिश्रित युगल खिताब जीतकर इतिहास बनाया.

2009: मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक ,कवि और अभिनेता हबीब तनवीर का निधन हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement