Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 9 मार्च

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं हुईं थीं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

बार्बी डॉल बार्बी डॉल

इतिहास के पन्‍नों में आज के दिन कई घटनाएं हुईं थीं, जिनमें ये प्रमुख हैं.

1934: रूसी सोवियत पायलट और कॉस्‍मोनॉट यूरी गैगरिन का जन्‍म हुआ था.

1959: दुनिया में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली बार्बी डॉल ने न्‍यूयार्क के अमेरिकन टॉय फेयर में अपनी जिंदगी शुरू की थी.

1967: तत्कालीन सोवियत संघ के नेता जोसेफ स्टैलिन की पुत्री स्वेतलाना अलीलुयेवा देश छोड़ कर चली गई थीं.

Advertisement

1973: उत्तरी आयरलैंड में हुए एक जनमत संग्रह में जनता ने ब्रिटेन के साथ रहने के पक्ष में वोट डाला था.

1951 - मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का जन्म हुआ.

1994 - भारतीय अभिनेत्री देविका रानी का निधन हुआ.

2007 - ब्रिटेन में भारतीय डॉक्टरों को भेदभाव वाले प्रवासी नियमों पर क़ानूनी कामयाबी मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement