
नीरजा भनोट मुंबई में पैन एम एयरलाइन्स की क्रू मेंबर में शामिल थीं. 5 सितंबर 1986 के पैन एएम विमान 73 में यात्रियों की सहायता एवं सुरक्षा करते हुए वे आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो गई थीं. साल 2016 में उनकी बहादुरी को लेकर एक फिल्म 'नीरजा' बनी है. जिसमें उनकी भूमिका को सोनम कपूर ने अदा किया था. आपको बता दें, आतंकियों से लगभग 400 यात्रियों की जान बचाते हुए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया था. नीरजा भनोट 'अशोक चक्र' पाने वाली पहली महिला थीं. आइए जानते हैं उनके बारे में, कैसे बचाई यात्रियों की जान.
जन्म
नीरजा का जन्म 7 सितंबर 1963 को चंडीगढ़ के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई चंड़ीगढ़ के सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल (Sacred Heart Senior Secondary School) से की. जिसके बाद उनका परिवार मुंबई में जाकर रहने लगा. उन्होंने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से अपनी आगे की पढ़ाई की और मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. आपको बता दें, नीरजा के पिता एक पत्रकार थे. उनके माता-पिता ने जन्म से पहले ही तय कर लिया था कि अगर उनके घर बेटी का जन्म हुआ तो वे उसे 'लाडो' कहकर बुलाएंगे.
22 साल की उम्र में शादी
नीरजा एक आम लड़की की तरह थी. जिसमें थोड़ा बचपना था और जिंदगी लंबी जीना चाहती थी. वो साल 1985 था, जब नीरजा के हाथ मेंहदी लगी और वो दुहल्न बनीं. इसी साल उनकी एक बिजनेसमैन से अरेंज मैरिज हुई. शादी के बाद वो घरेलू हिंसा की शिकार हुईं.
उन्हें दहेज के लिए यातनाएं दी जाने लगीं. वह अपनी शादी से इतना तंग हो गई थीं कि सिर्फ 2 महीनों में पति का घर छोड़ वापस मुंबई आ गईं. वापस आने के बाद उन्हें कई मॉडलिंग के ऑफर मिले, जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की.
जब मिली विमान में नौकरी
नीरजा को पैन एम एयरलाइंस में बतौर एयर होस्टेज की नौकरी मिल गई. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन इसी नौकरी की वजह से उन्हें अपनी जिंदगी को अलविदा कहना होगा.
5 सितंबर, 1986 का वो दिन था. जब पैन एम 73 विमान कराची, पाकिस्तान के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपने पायलट का इंतजार कर रहा था. विमान में लगभग 400 यात्री बैठे हुए थे. अचानक 4 आतंकवादियों ने पूरे विमान को गन प्वांइट पर ले लिया. उन्होंने पाकिस्तानी सरकार पर दबाव बनाया कि वह जल्द में जल्द विमान में पायलट को भेजे, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने इमकार कर दिया. तब आतंकियों ने नीरजा और उसकी सहयोगियों को बुलाया कि वह सभी यात्रियों के पासपोर्ट एकत्रित करें ताकि वह किसी अमेरिकन नागरिक को मारकर पाकिस्तान पर दबाव बना सके. जिसके बाद नीरजा सभी यात्रियों के पासपोर्ट जमा किए. वहीं विमान में बैठे 5 अमेरिकी यात्रियों के पासपोर्ट छुपाकर बाकी सभी आतंकियों को दे दिए. धीरे-धीरे 16 घंटे बीत गए. पाकिस्तान सरकार और आतंकियों के बीच बात का कोई नतीजा नहीं निकला.
जब नीरजा ने किया था अंधेरा होने का इंतजार
आपको बता दें, नीरजा को मालूम था कि विमान का ईंधन समाप्त होने वाला है और धीरे- धीरे विमान में अंधेरा छा जाएगा. नीरजा ने अपने क्रू मेंबर के साथ मिलकर यात्रियों को खाना देने का कहा, इसी के साथ उन्हें चुपके से विमान के आपातकालीन दरवाजों के बारे में समझाने वाला कार्ड भी देने को कहा. ताकि यात्री इस बात की पहचान कर लें कि विमान के आपातकालीन दरवाजे कहां- कहां है.
जैसे ही विमान में अंधेरा छाया नीरजा ने बिना देर किए तुरंत उन्होंने विमान के सारे आपातकालीन दरवाजे खोल दिए. इसी के साथ आतंकवादियों ने भी अंधेरे में फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन नीरजा की बहादुरी ने सभी यात्रियों को बचा लिया. जिनमें से कुछ घायल थे और कुछ ठीक थे.
आपको बता दें, इतने में पाकिस्तानी सेना के कमांडो भी विमान में आ चुके थे. उन्होंने 3 आतंकियों को मार गिराया था. वहीं नीरजा को कुछ बच्चों की रोने की आवाज सुनाई थी. जब वह उन बच्चों को बचाने के लिए उनकी ओर गई तभी चौथे आतंकवादी ने कई गोलियां उनके सीने में उतार डालीं, लेकिन नीरजा ने आपातकालीन दरवाजे से बच्चों को धकेल दिया और खुद बहादुरी की मिसाल बनकर दुनिया से चली गईं. जिसके बाद चौथे आतंकवादियों को पाकिस्तानी कमांडो ने मार गिराया पर नीरजा को न बचा पाए.
मिले ये सम्मान
नीरजा भनोट को भारत सरकार ने उनको सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'अशोक चक्र' प्रदान किया. वहीं पाकिस्तान की सरकार ने भी नीरजा को 'तमगा-ए-इंसानियत' प्रदान किया.
नीरजा वास्तव में स्वतंत्र भारत की महानतम वीरांगना थीं. साल 2004 में नीरजा भनोट के सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया जा चुका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नीरजा को 'हीरोइन ऑफ हाईजैक' के रूप में जाना जाता है. साल 2005 में अमेरिका ने उन्हें 'जस्टिस फॉर क्राइम अवॉर्ड' से सम्मानित किया था.