Advertisement

राज्यसभा के लिए नामित किया गया पहला खिलाड़ी...

दारा सिंह. एक ऐसा पहलवान जो भारतीय सिनेमा का पहले सुपरहीरो थे. वे साल 1928 में 19 नवंबर के रोज ही जन्मे थे...

Dara Singh Dara Singh
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

दारा सिंह. एक ऐसी शख्सियत जिसे भारतीय सिनेमा का पहला सुपर हीरो कहा जा सकता है. जिसे हमारी पूरी पीढ़ी ने टेलीविजन पर राम भक्त हनुमान के तौर पर देखा है. वे पहलवानी के साथ-साथ अपनी एक्टिंग के लिए भी उतने ही मशहूर थे. साल 1928 में वे 19 नवंबर के रोज ही जन्मे थे. हमारे बचपन को खुशनुमा बनाने के लिए शुक्रिया...

Advertisement

1. चाहे किंग कॉन्ग से भिड़ना हो या मुमताज संग रोमांस करना हो. इस पहलवान ने हर भूमिका को बखूबी अदा किया.

2. वे हंगरी के किंग कॉन्ग, कनाडाई जॉर्ज गॉर्दिएंको और न्यूजीलैंड के जॉन डा सिल्वा जैसे दिग्गज पहलवानों से भिड़े.

3. 6 फुट से अधिक लंबाई और 127 किलो वजन वाला यह पहलवान शहंशाहों के बुलावे पर लड़ने जाया करता था.

4. उन्होंने 148 फिल्मों में काम किया. उनकी 16 फिल्मों में मुमताज हीरोइन थीं.

5. वे राज्यसभा के लिए नामित किए गए पहले खिलाड़ी थे.

6. बी ग्रेड फिल्मों में यह जोड़ी सबसे महंगी जोड़ी मानी जाती थी. 60 के दशक में दारा सिंह हर फिल्म के लिए 4 लाख रुपये लेते थे.

7. जब वी मेट उनकी आखिरी फिल्म थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement