Advertisement

एक पागल वैज्ञानिक ने दिया हमें वाई-फाई

पागल वैज्ञानिक के नाम से मशहूर अमेरिकी- सर्बियाई आविष्‍कारक निकोला टेस्‍ला का जन्‍म साल 1856 में 10 जुलाई को हुआ था. जानें उनके बारे में.

Nikola Tesla Nikola Tesla

पागल वैज्ञानिक के नाम से मशहूर अमेरिकी- सर्बियाई आविष्‍कारक निकोला टेस्‍ला का जन्‍म साल 1856 में 10 जुलाई को हुआ था. जानें उनके बारे में.

1. अपनी कल्‍पना से अविष्‍कार को बिना कागज पर उतारे उसे पूरा कर देते थे.

2. उन्‍हें तकरीबन 8 भाषाओं का ज्ञान था.

3. टेस्‍ला ने कभी शादी नहीं की, जिसकी वजह यह थी कि उनके काम में कोई खलल नहीं डाले.

Advertisement

4. उनकी याददाश्‍त फोटोग्राफिक थी.

5. DC जेनरेटर और मोटर सही करने के लिए थॉमस एडिसन ने टेस्‍ला को 50 हजार डॉलर का प्रस्‍ताव दिया था. टेस्‍ला ने ये कर दिखाया लेकिन फीस मिलने की बजाय फटकार मिली कि टेस्‍ला तुम अमेरिका का मजाक नहीं समझ सके.

6. उन्‍होंने वायरलैस कम्‍यूनिकेशन रिमोट कंट्रोल, निओन लाइट, एक्‍स रे रडार का आइडिया, एल्‍टरनेटिव करंट, नियाग्रा फॉल पर पहला हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्‍लांट बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement