Advertisement

यह शख्स 159 बार लड़ा चुनाव मगर एक बार भी नहीं जीता...

भारतीय चुनाव से संबंधित कुछ ऐसे फैक्ट्स जानिए जो आपको हैरान करेंगे. इसी में शामिल है एक ऐसा शख्स जो 159 बार चुनाव लड़कर एक बार भी नहीं जीत पाया...

Facts About Indian Election Facts About Indian Election
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

भारत दुनिया के बड़े लोकतांत्रिक देशों में से एक है. हर पांच साल बाद यहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाता है. ऐसे में हर चुनाव में कुछ न कुछ ऐसा जरूर होता है जो आश्चर्यजनक होता है. जानिए कुछ ऐसे ही फैक्ट्स...

1. कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद लगातार सत्ता में बनी रही. पहली गैर कांग्रेस सरकार जिसने पांच साल तक सत्ता संभाली, वो नेशनल डेमोक्रेटिक एलियांस (NDA) थी. ये 1999-2004 तक सत्ता में रहे. इसके बाद इनकी सरकार 2014 में बनी है जो अभी चल रही है.

Advertisement

2. भारत के इतिहास में सबसे कम समय के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार 1996 में बनी थी. इसका कार्यकाल सिर्फ 13 दिनों तक चला.

3. भारत के गिरी जंगल के एक पोलिंग बूथ पर सिर्फ 1 बाबा वोट डालते हैं.

4. तमिलनाडु के मोदाउरिची विधानसभा से 1033 उम्मीदवारों ने 1996 में चुनाव लड़ा था.

5. तमिलनाडु के डॉ. के. पद्मराजन अब तक 159 चुनाव लड़ चुके हैं और अभी तक एक भी चुनाव जीत नहीं पाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement