Advertisement

जानें हिंदुस्‍तानी जलपरी आरती साहा के बारे में...

हिंदुस्तान की ऐसी बेटी, जिसने इंग्लिश चैनल पार कर देश का नाम रोशन किया.

अारती साहा अारती साहा

हिंदुस्तान की ऐसी बेटी, जिसने इंग्लिश चैनल पार कर देश का नाम रोशन किया.

1. 1959 में 29 सितंबी को आरती साहा ने इंग्लिश चैनल पास करने वाली पहली एशियाई महिला बनीं.

2. फ्रांस में केप ग्रिस नेज और इंग्‍लैंड के सैंडगेट के बीच 69 किमी का फासला तय करने में 16 घंटे और 20 मिनट लगे.

3. चार साल की उम्र में तैराकी शुरू की और 19 बरस की उम्र में इंग्लिश चैनल पार करने का कमाल कर दिया.

Advertisement

4. 1945 से 1951 के बीच स्‍टेट लेवल के 22 इनाम जीते.

5. 1951 में पश्चिम बंगाल स्‍टेट मीट में उन्‍होंने 100 मीटर ब्रेस्‍टस्‍ट्रोक में 37.6 सेकेंड का वक्‍त निकालकर डॉली नजीर का रिकॉर्ड तोड़ा था.

6. साल 1960 में उन्‍हें पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया, इसी के साथ वे इस सम्‍मान को पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement