Advertisement

...जब आजादी मिलने के 1 साल पहले बनी 'भारत सरकार'

अंग्रेजों के हाथ से हुकूमत छीनकर, भारत-पाकिस्तान का भविष्य तय करने वाली पहली अंतरिम सरकार 2 सितंबर 1946 में बनी थी.

first interim government of india first interim government of india
वंदना भारती
  • ,
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

ब्रिटिश हुकूमत से सत्ता लेकर भारत और पाकिस्तान बनाने में मदद देने के लिए 2 सितंबर, 1946 को भारत की अंतरिम सरकार का गठन किया गया था.

बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत की पहली स्वत्रंत सरकार भारत को आजादी मिलने के लगभग 1 साल पहले ही बन गई थी.

इसका कार्यकाल 2 सितंबर, 1946 से लेकर 15 अगस्त, 1947 तक जारी रहा.

Advertisement

दूसरी वर्ल्ड वॉर के बाद ब्रिटिश हुकूमत ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' में शामिल सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा कर दिया.

... एक सुपरहीरो जिसने बनाया मकड़ी के जाल को अपनी ताकत

अंतरिम सरकार में वाइस प्रेसिडेंट नेहरू थे, जिनके ऊपर प्रेसिडेंट द विस्काउंट वेवल और कमांडर इन चीफ सर क्लॉड थे.

कांग्रेस और मुस्लिम लीग संविधान सभा के चुनावों के लिए सहमत हो गई थी.

जानिए मुंबई में कितनी हो रही है बारिश, कैसे माप रहे हैं अधिकारी

अगस्त, 1947 तक भारत, ब्रिटेन के तहत रहा, लेकिन अंतरिम सरकार ने अमेरिका समेत कई देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते बनाने की शुरुआत कर दी थी.

गजल को हर जुबां तक पहुंचाने वाले दुष्‍यंत कुमार को सलाम

अंतरिम सरकार के सदस्य के नाम: शरत चंद्र बोस, जगजीवन राम, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल, आसफ अली, जवाहरलाल नेहरू और सय्यत अली जहीर.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement