
T. N. Seshan Profile: आज यानी 15 दिसंबर को भारत के 10वें चुनाव आयुक्त टी.एन शेषन का जन्मदिन है. उनका पूरा नाम तिरुनेलै नारायण अइयर शेषन था. उनका जन्म 15 दिसंबर, 1932 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था.
टी.एन. शेषन तमिलनाडु कैडर से 1955 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के ऑफिसर थे. टी. एन. शेषन ने भारत के 18वें कैबिनेट सचिव के रूप में 27 मार्च 1989 से 23 दिसंबर 1989 तक सेवा दी. वो 12 दिसंबर 1990 से 11 दिसंबर 1996 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रहे. इस दौरान उन्होंने चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कई कई काम किए.
भारत में मतदाता पहचान पत्र की शुरुआत शेषन के द्वारा ही की गई. उन्होंने अपने कार्यकाल में बोगस वोटिंग पर भी विराम लगा दिया था. शेषन ने वोटों की खरीद-फरोख्त पर सख्त कार्यवाही की और चुनाव में सुधार के लिए कई काम किए. पोलिंग बूथों को स्थानीय दबंगों के चंगुल से आजाद करने के लिए केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती शेषन के दौर का अहम फैसला था. यही नहीं, उम्मीदवारों को अपने चुनाव प्रचार में कितना खर्च करना है और पोस्टर-बैनर से निजात दिलाने में भी उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.
शेषन ने ही चुनाव खर्च की सीमा और कैंडिडेट को जांच के लिए लेखा-जोखा देने का प्रावधान भी लागू किया. उन्होंने चुनाव के दौरान शराब पर प्रतिबंध लगा दिया और धर्म के नाम पर चुनाव प्रचार पर भी रोल लाने का काम किया.
निर्वाचन आयुक्त के पद से रिटायर होने के बाद शेषन ने 1997 में राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ा. इस चुनाव में के आर नारायण से हार गए थे. टीएन शेषन को 1996 में मैग्सेसे अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. 10 नवंबर, 2019 को टी.एन शेषन का निधन हो गया था.