
Weird New Year Celebration: वक्त कभी नहीं ठहरता, ये बात तो आपने जरूर सुनी ही होगी. अब देख लीजिए साल 2021 खत्म होने को आ गया है. यह साल अपने साथ कुछ अच्छी और कुछ खराब यादें समेटे कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा. लोग 2022 के स्वागत के लिए तैयार है. न्यू ईयर दुनिया भर में मनाया जाता है पर कई जगह इसे मनाने का तरीका और जगहों से जुदा है.
- चिली में लोग न्यू ईयर में लोग कब्रिस्तान में सोने जाते हैं. लोग ऐसा इसलिए करते हैं कि इससे उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलेगी.
- वहीं स्विट्जरलैंड में लोग भाग्य अच्छा रहे और संपन्नता बनी रहे इसके लिए इसके लिए वहां के लोग New Year पर आइसक्रीम को एक दूसरे से शेयर करते हैं.
-साउथ अमेरिका के लोग नए वर्ष पर रंगीन अंडरवियर पहनते हैं. इसको वहां के लोग अच्छा मानते हैं.
- वहीं रोमानिया के लोग न्यू ईयर का स्वागत भालू जैसी ड्रेस पहनकर डांस करते हैं. इसके पीछे की यह मान्यता है कि नये साल में बुरी आत्माओं से छुटकारा मिल सके. रोमानियाई कहानियों में भालू काफी महत्व रखते हैं.
- डेनमार्क में लोग न्यू ईयर में अपने दोस्त और पड़ोसियों के दरवाजे पर बर्तन तोड़ते हैं. इस देश में यह माना जाता है कि नए साल की सुबह पर आपके घर के दरवाजे पर जितने बर्तन टूटे हुए होंगे उस साल आपका भाग्य उतना ही अच्छा रहेगा.