Advertisement

Hindi Journalism Day 2022: हर साल 30 मई को मनाया जाता है हिंदी पत्रकारिता दिवस, जानिए क्या है इसका इतिहास

Hindi Patrakarita Divas: दुनिया का पहला हिंदी समाचारपत्र आज ही के दिन यानी 30 मई को प्रकाशित हुआ था. भारत में साल 1826 में पहली बार हिंदी अखबार प्रकाशित हुआ था. आइए जानते हैं हिंदी पत्रकारिता दिवस का इतिहास.

Hindi Journalism Day 2022 Hindi Journalism Day 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST
  • जुगल किशोर शुक्ल ने शुरू किया था अखबार
  • कोलकाता से शुरू हुआ था अखबार का प्रकाशन

Hindi Journalism Day Today 30 May, Aaj ka Itihas: हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन साल 1826 में हिंदी भाषा का पहला अखबार कोलकाता से सप्ताहिक पत्रिका के रूप में शुरू हुआ था. कानपुर में जन्मे और पेशे से वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल इसके संपादक थे. इस अखबार का नाम था 'उदन्त मार्तण्ड '.

Advertisement

ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ खुलकर लिखता था ये अखबार
'उदन्त मार्तण्ड एक ऐसा अखबार था, जो ईस्ट इंडिया कंपनी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ खुलकर लिखता था. 8 पेज का ये अखबार हर मंगलवार को निकलता था. ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ खबरें प्रकाशित करने के चलते सरकार ने अखबार के प्रकाशन में कानून अड़ंगे लगाना शुरू कर दिया. 

पहले अंक की छपी थीं 500 प्रतियां
'उदन्त मार्तण्ड' के पहले अंक की 500 प्रतियां छापी गई थीं. हालांकि, उस समय इस अखबार को ज्यादा पाठक नहीं मिले थे. हिंदी अखबार होने की वजह से कोलकाता में इसके पाठक न के बराबर थे, इसलिए इसे डाक से अन्य राज्यों में भेजना पड़ता था. लेकिन सरकार ने इस अखबार को डाक सुविधा भी नहीं दी थी, जिसके चलते अखबार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

19 महीनों के बाद ही अखबार को करना पड़ा था बंद
1826 में शुरू हुए इस अखबार को 19 महीने बाद ही बंद करना पड़ा था. आर्थिक परेशानियों और कानूनी अड़ंगों के चलते 19 दिसंबर 1827 में इस अखबार की प्रकाशन बंद करना पड़ा था. 

हिंदी पत्रकारिता दिवस के इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने ट्विटर पर सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. 


ओम बिड़ला ने ट्वीट में लिखा कि स्वाधीनता आंदोलन में हिंदी पत्रकारिता भारतीयों की सशक्त आवाज बनी. आजादी के बाद हिंदी पत्रकारिता ने भारत की प्रगति और भारतीयों का कल्याण सुनिश्चित किया. निडरता-निष्पक्षता से पत्रकारिता कर्म निभाने वाले पत्रकार साथियों की इसमें अहम भूमिका रही है. आज हम उनके समर्पण का अभिनंदन करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement