Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 11 जून

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज के दिन 1935 में पहली बार एडविन आर्मस्ट्रांग ने एफएम का प्रसारण किया गया था.

रामप्रसाद बिस्मिल रामप्रसाद बिस्मिल

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज के दिन 1935 में पहली बार एडविन आर्मस्ट्रांग ने एफएम का प्रसारण किया गया था.

1184: ईसा पूर्व में स्पार्टा के साथ ट्रोजन युद्ध के बाद ट्रॉय नगर जला दिया गया.

1776: अमेरिका की स्वतंत्रता का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए समिति बनाई गई.

1880: अमेरिका की पहली संसद सदस्य रैफिन का जन्म हुआ.

Advertisement

1897: भारत के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म हुआ था.

1987: पहली बार अश्वेत समुदाय के एबट, पॉल बोटेग और बर्नी को ब्रिटेन में संसद सदस्य चुना गया.

1935: पहली बार एडविन आर्मस्ट्रांग ने एफएम का प्रसारण किया.

1955: पहले मैग्निशियम जैट हवाई जहाज ने उड़ान भरी.

1999: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलेन मुश्ताक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement