Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में 18 अप्रैल

देश और दुनिया के इतिहास में 18 अप्रैल के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं. जिसमें जाने-माने वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का निधन शामिल है.

Albert Einstein Albert Einstein

देश और दुनिया के इतिहास में 18 अप्रैल के दिन कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं हुईं. जिसमें जाने-माने वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का निधन शामिल है.

2001 भारतीय सीमा में घुस आई बांग्लादेश की सेना की गोलीबारी से भारत के 16 जवान शहीद हुए थे.

2002 1973 से इटली में निवास कर रहे अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व शासक मोहम्मद जहीर शाह काबुल लौटे.

2008 पाकिस्तान ने भारतीय क़ैदी सबरजीत सिंह की फांसी की सजा को एक महीने के लिए टाला.

Advertisement

2008 भारत और मैक्सिको ने नागरिक उड्डयन और ऊर्जा के क्षेत्र में नये समझौते किए.

1996 काहिरा में अज्ञात हमलावरों ने ग्रीस के 17 टूरिस्टों और उनके स्थानीय गाइड को गोलियों से भून दिया था.

1955 18 अप्रैल को ही जाने-माने वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की 76 वर्ष की उम्र में प्रिंसटन के एक अस्पताल में मृत्य़ु हो गई थी.

1955 बांडुंग में अफ़्रीकी-एशियाई सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement